छत्तीसगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी किए जाने के बाद दुर्ग और भिलाई जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये नियुक्तियां संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी मजबूती के साथ उठाते हुए कांग्रेस संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेंगे।भिलाई जिले में कोसानाला (सुपेला) से नरसिंह नाथ, भिलाई ब्लॉक-1 से जी. राजू, भिलाई ब्लॉक-2 से एफ.जे. फ़रीदी (गुड्डा खान), भिलाई ब्लॉक-3 से सौरभ मिश्रा, भिलाई ब्लॉक-4 से सौरभ दत्ता तथा भिलाई ब्लॉक-5 से श्रीमती दानेश्वरी साहू को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में दुर्ग–भिलाई जिले में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और जनहित के मुद्दों पर सरकार को निरंतर आईना दिखाने का कार्य किया जाएगा।
भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये नियुक्तियां संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी मजबूती के साथ उठाते हुए कांग्रेस संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेंगे।
भिलाई जिले में कोसानाला (सुपेला) से नरसिंह नाथ, भिलाई ब्लॉक-1 से जी. राजू, भिलाई ब्लॉक-2 से एफ.जे. फ़रीदी (गुड्डा खान), भिलाई ब्लॉक-3 से सौरभ मिश्रा, भिलाई ब्लॉक-4 से सौरभ दत्ता तथा भिलाई ब्लॉक-5 से श्रीमती दानेश्वरी साहू को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में दुर्ग–भिलाई जिले में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और जनहित के मुद्दों पर सरकार को निरंतर आईना दिखाने का कार्य किया जाएगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *