बलौदाबाजार ब्रेकिंगबलौदाबाजार आगजनी हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक व अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 10 जून 2024 को हुए बलौदाबाजार आगजनी कांड से जुड़े मामलों में की गई है।बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने अमित बघेल को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे एक अन्य मामले में जेल से रिहा होकर बाहर आए थे। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने क्रांति सेना के दो बड़े पदाधिकारियों को हिरासत में लिया था, जिनसे पूछताछ के बाद अमित बघेल की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।गौरतलब है कि बलौदाबाजार में 10 जून 2024 को हुई हिंसक घटना के दौरान भारी आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी थी, वहीं संयुक्त कार्यालय, तहसील कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी। इसके अलावा कई सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।इस पूरे मामले में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कांग्रेस, भीम आर्मी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े कई पदाधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकांश मामलों में पुलिस चालान पेश कर चुकी है, जबकि कई प्रकरणों में गवाही की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।इससे पहले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव और संगठन मंत्री दिनेश वर्मा भी इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।अमित बघेल की ताजा गिरफ्तारी के बाद स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाना और आज़ाद चौक थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन किसी भी संभावित विरोध या तनाव की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।करीब डेढ़ साल बाद दोबारा तेज हुई कार्रवाई के चलते यह मामला एक बार फिर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
बलौदाबाजार आगजनी हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक व अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 10 जून 2024 को हुए बलौदाबाजार आगजनी कांड से जुड़े मामलों में की गई है।
बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने अमित बघेल को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे एक अन्य मामले में जेल से रिहा होकर बाहर आए थे। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने क्रांति सेना के दो बड़े पदाधिकारियों को हिरासत में लिया था, जिनसे पूछताछ के बाद अमित बघेल की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार में 10 जून 2024 को हुई हिंसक घटना के दौरान भारी आगजनी और तोड़फोड़ की गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी थी, वहीं संयुक्त कार्यालय, तहसील कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी। इसके अलावा कई सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।
इस पूरे मामले में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कांग्रेस, भीम आर्मी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े कई पदाधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकांश मामलों में पुलिस चालान पेश कर चुकी है, जबकि कई प्रकरणों में गवाही की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
इससे पहले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव और संगठन मंत्री दिनेश वर्मा भी इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
अमित बघेल की ताजा गिरफ्तारी के बाद स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाना और आज़ाद चौक थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन किसी भी संभावित विरोध या तनाव की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
करीब डेढ़ साल बाद दोबारा तेज हुई कार्रवाई के चलते यह मामला एक बार फिर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *