दुर्ग जिले मे सड़क सुरक्षा माह के बीच जामुल में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल

दुर्ग।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (जनवरी) के दौरान दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बीती देर रात हुए इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच तिवारी पेट्रोल पंप के सामने हुई। सुपेला निवासी चार युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर भिलाई से कचंदुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क के बीच लगे खंभे व डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पलट गई। हादसे में भाऊ नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकालकर सुपेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

जामुल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि सभी युवक सुपेला के निवासी हैं। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और वाहन से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान हुए इस हादसे ने एक बार फिर यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित गति से वाहन चलाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *