भिलाई इस्पात संयंत्र में भीषण आग, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के तीनों कन्वर्टर चपेट में

भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) के तीनों कन्वर्टर में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग रात करीब 12 बजे तक धधकती रही। केबिल में आग लगने से बिजली गुल हो गई, जिसके कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आग की चपेट में कर्मचारियों के लिए बनाए गए लॉकर भी आ गए, जिससे कई कर्मचारियों का निजी सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के लिए कई लॉकर तोड़ने पड़े। मौके पर लगातार ब्लास्ट होने जैसी आवाजें आती रहीं, जिससे दहशत का माहौल बन गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, SMS-2 के कन्वर्टर नंबर-2 में सबसे पहले आग लगी, जिसकी लपटों से कन्वर्टर नंबर-1 और 3 भी चपेट में आ गए। जमीन पर दूर-दूर तक बिखरे हॉट मेटल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कन्वर्टर से हॉट मेटल गिरने की वजह से यह हादसा हुआ, जिससे केबिल जल गया और आग तेजी से फैल गई।

फिलहाल ब्लास्ट फर्नेस से आने वाले हॉट मेटल को SMS-3 भेजने की तैयारी की जा रही है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही नुकसान का सही आंकलन किया जा सकेगा।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *