फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, DFO ने मानी घटना – जांच के आदेश

रामानुजनगर थाना क्षेत्र के कुमेली वॉटरफॉल स्थित फॉरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस में बार बालाओं द्वारा किए जा रहे अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सरकारी रेस्ट हाउस परिसर में पार्टी और अश्लील डांस का आयोजन होते साफ देखा जा सकता है, जिससे वन विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मामले को लेकर वन मंडलाधिकारी (DFO) डी.पी. साहु ने कहा कि जैसे ही वीडियो की जानकारी मिली, तत्काल मौके पर जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह उसी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के हैं। डीएफओ ने आगे बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी और कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा जाएगा।

हालांकि, अधिकारियों के बयान के बाद भी कई सवाल अनुत्तरित हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकारी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में इस तरह की पार्टी की अनुमति किसने दी? आयोजनकर्ता कौन थे? और सरकारी संपत्ति का इस तरह दुरुपयोग कैसे हुआ? स्थानीय लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

अब देखना होगा कि जांच के बाद जिम्मेदारों पर कब और क्या कार्रवाई होती है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *