ब्रेकिंग: महासमुंद में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पिकअप वाहन में लगी भीषण आग, NH-53 पर अफरा-तफरी

महासमुंद। जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 पर छुईपाली के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि वाहन में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद आग भड़क उठी, जिससे पिकअप पूरी तरह चपेट में आ गई।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सुरक्षा के मद्देनजर NH-53 पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया।

फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस ने मौके को सुरक्षित कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और मौके पर भीड़ न लगाएं।

पूरी घटना सिंघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *