दुर्ग ब्रेकिंग | छावनी थाना क्षेत्रदुर्ग जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला लिंक रोड का बताया जा रहा है। यहां दो गाड़ियों के बीच हल्की टक्कर हुई थी। इसी छोटी सी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने पहले धमकी दी और फिर बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट की।मृतक की पहचान विक्रमा यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक विक्रमा यादव अपने एक साथी के साथ कार में सवार थे, जबकि दूसरी गाड़ी में आरोपी मौजूद था। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष ने विक्रमा यादव पर लात-घूंसे से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि विक्रमा यादव का कुछ दिन पहले किसी बीमारी को लेकर ऑपरेशन भी हुआ था, जिससे उनकी हालत पहले से ही कमजोर थी। इसी वजह से मारपीट के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं और जान चली गई।फिलहाल छावनी थाना पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद किस तरह शुरू हुआ और आखिरकार इतनी छोटी बात पर मामला हत्या तक कैसे पहुंच गया।मामूली सड़क विवाद में बुजुर्ग की मौत से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दुर्ग जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला लिंक रोड का बताया जा रहा है। यहां दो गाड़ियों के बीच हल्की टक्कर हुई थी। इसी छोटी सी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने पहले धमकी दी और फिर बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट की।
मृतक की पहचान विक्रमा यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक विक्रमा यादव अपने एक साथी के साथ कार में सवार थे, जबकि दूसरी गाड़ी में आरोपी मौजूद था। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष ने विक्रमा यादव पर लात-घूंसे से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि विक्रमा यादव का कुछ दिन पहले किसी बीमारी को लेकर ऑपरेशन भी हुआ था, जिससे उनकी हालत पहले से ही कमजोर थी। इसी वजह से मारपीट के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं और जान चली गई।
फिलहाल छावनी थाना पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद किस तरह शुरू हुआ और आखिरकार इतनी छोटी बात पर मामला हत्या तक कैसे पहुंच गया।
मामूली सड़क विवाद में बुजुर्ग की मौत से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *