कुनकुरी/जशपुर।कुनकुरी में पुलिस की सतर्क गश्त के चलते एक बड़ी ATM लूट की वारदात टल गई। बीती रात नेशनल हाईवे-43 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ATM को तोड़कर ले जाने की साजिश रच रहे अज्ञात बदमाशों को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया।जानकारी के अनुसार, बदमाश पिकअप वाहन से मौके पर पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने ATM में लगे CCTV कैमरे पर स्प्रे कर उसे बंद किया और फिर ATM मशीन को तोड़कर बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान गश्त कर रही कुनकुरी पुलिस की टीम वहां पहुंच गई।पुलिस को देखते ही बदमाश मौके से फरार हो गए। भागते समय बदमाशों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया, जिससे वाहन का अगला शीशा टूट गया। साथ ही बोनट और साइड हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।हालांकि राहत की बात यह रही कि बदमाश ATM से एक भी रुपया नहीं ले जा सके। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।पुलिस का कहना है कि समय पर गश्त नहीं होती तो यह एक बड़ी वारदात हो सकती थी। फिलहाल कुनकुरी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
कुनकुरी में पुलिस की सतर्क गश्त के चलते एक बड़ी ATM लूट की वारदात टल गई। बीती रात नेशनल हाईवे-43 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ATM को तोड़कर ले जाने की साजिश रच रहे अज्ञात बदमाशों को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बदमाश पिकअप वाहन से मौके पर पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने ATM में लगे CCTV कैमरे पर स्प्रे कर उसे बंद किया और फिर ATM मशीन को तोड़कर बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान गश्त कर रही कुनकुरी पुलिस की टीम वहां पहुंच गई।
पुलिस को देखते ही बदमाश मौके से फरार हो गए। भागते समय बदमाशों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया, जिससे वाहन का अगला शीशा टूट गया। साथ ही बोनट और साइड हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि बदमाश ATM से एक भी रुपया नहीं ले जा सके। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि समय पर गश्त नहीं होती तो यह एक बड़ी वारदात हो सकती थी। फिलहाल कुनकुरी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *