दुर्ग ब्रेकिंग: चैतन्य बघेल की रिहाई, घर में जश्न का माहौल

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत के बाद दुर्ग स्थित उनके निवास पर जश्न का माहौल है। घर के सदस्यों और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नाच-गाना किया और पटाखे फोड़े गए।


हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार, 3 जनवरी को चैतन्य बघेल को रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। जैसे ही उनकी रिहाई की खबर सामने आई, जेल के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।


आपको बता दें कि चैतन्य बघेल करीब 168 दिनों से बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद थे। उन्हें 18 जुलाई 2025, उनके जन्मदिन के दिन, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था।

संयोगवश, अब उनकी रिहाई भूपेश बघेल के पोते के जन्मदिन के अवसर पर हुई है, जिससे समर्थकों में खुशी और भी दोगुनी हो गई।


फिलहाल, चैतन्य बघेल की रिहाई के बाद कांग्रेस खेमे में उत्सव का माहौल है और पूरे घटनाक्रम पर राजनीतिक हलकों की नजर बनी हुई है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *