सायबर म्युल अकाउंट गैंग का भंडाफोड़, दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई बस स्टैंड से मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 78 एटीएम/क्रेडिट कार्ड समेत भारी मात्रा में बैंक दस्तावेज जब्त

दुर्ग | सायबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक संगठित म्युल अकाउंट गैंग का खुलासा किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

मामले का संक्षिप्त विवरण

थाना पदमनाभपुर में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी लोकेश जाधव ने बैंक खाता उपलब्ध कराने के बदले 20 हजार रुपये का लालच देकर प्रार्थी से एक्सिस बैंक महाराजा चौक एवं आईडीबीआई बैंक कुम्हारी शाखा के खाते हासिल किए। कुछ समय बाद खाता फ्रीज होने पर प्रार्थी को धोखाधड़ी का आभास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

बस से भागने की कोशिश नाकाम

मामले में एफआईआर दर्ज होते ही मुख्य आरोपी लोकेश जाधव महाराष्ट्र भागने की तैयारी में था, जिसे पुलिस ने दुर्ग बस स्टैंड से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

भारी मात्रा में बैंकिंग सामग्री बरामद

आरोपी की तलाशी एवं पूछताछ के दौरान म्युल अकाउंट सप्लाई नेटवर्क का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी के पास से तथा उसकी निशानदेही पर उसके भाई के घर दबिश देकर निम्न सामग्री जब्त की

कुल जब्ती

• 78 एटीएम/क्रेडिट कार्ड

• 21 चेकबुक

• 18 पासबुक

• 16 विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के सिम कार्ड

पूछताछ में आरोपी लोकेश जाधव ने अपने भाई टवन कुमार जाधव के साथ मिलकर म्युल अकाउंट सप्लाई करने की बात स्वीकार की। आगे की जांच में तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया।

कानूनी कार्रवाई

सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना पदमनाभपुर अपराध क्रमांक 566/25 के अंतर्गत धारा 317(4), 319(2), 61, 42(2), 42(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. लोकेश जाधव (35 वर्ष) – प्रगति मैदान, बोरसी

2. टवन कुमार जाधव (37 वर्ष) – प्रगति मैदान, बोरसी

3. विनय सिंह सेंगर (23 वर्ष) – हुडको, भिलाई

4. राजू गायकवाड़ (24 वर्ष) – राशन आवास, नेहरू नगर

5. अमित मिश्रा (30 वर्ष) – हुडको, निलाई, हॉस्पिटल सेक्टर

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *