मुंगेली पुलिस का नववर्ष उपहार: 110 गुम मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए

नववर्ष से पहले मुंगेली पुलिस ने 110 परिवारों को बड़ी राहत देते हुए उनके गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए गए गुम मोबाइल खोज अभियान के तहत करीब 16.50 लाख रुपये मूल्य के 110 मोबाइल फोन रिकवर कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए।


एसपी कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने स्वयं मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे। मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।


पुलिस के अनुसार, जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई थी। टीम ने भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से मोबाइलों को ट्रेस किया। कई मोबाइल अन्य जिलों और राज्यों से भी बरामद किए गए।


इस अभियान में साइबर सेल की भूमिका सराहनीय रही। आईएमईआई ट्रैकिंग और तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से मोबाइलों की पहचान कर उन्हें रिकवर किया गया। एसपी श्री पटेल ने साइबर टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की।


इस मौके पर एसपी भोजराम पटेल ने आम नागरिकों से अपील की कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत थाने में सूचना दें और ceir.gov.in पोर्टल पर जानकारी दर्ज कराएं, ताकि मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सके। साथ ही उन्होंने सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदते समय बिल जरूर लेने की सलाह दी।


मुंगेली पुलिस की इस पहल को नागरिकों ने नववर्ष का सच्चा तोहफा बताया है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *