भिलाई-/सनातन धर्म के ध्वजवाहक, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की श्री हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। यह दिव्य आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक इस्पात नगरी भिलाई के जयंती स्टेडियम के समीप मैदान में आयोजित किया जाएगा। अब श्रद्धालुओं के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को हैं और आज से लौह नगरी में आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है।कथा के शुभारंभ से पूर्व आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा सिविक सेंटर चौक से प्रारंभ होगी, जिसमें सुबह 10 बजे से श्रद्धालुओं का एकत्रीकरण होगा। इस कलश यात्रा में मातृ शक्तियों को पीले वस्त्र धारण कर कलश के साथ सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है।कथा आयोजनकर्ता सेवा समर्पण समिति के संयोजक राकेश पांडेय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। साफ-सफाई, पार्किंग, भोजन व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं तथा उनकी निगरानी के लिए अलग से मॉनिटरिंग कक्ष भी तैयार किया गया है।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की धरती पर हनुमान जी के अनन्य भक्त बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से श्री हनुमंत कथा का रसपान करने हेतु आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है।
कथा के शुभारंभ से पूर्व आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा सिविक सेंटर चौक से प्रारंभ होगी, जिसमें सुबह 10 बजे से श्रद्धालुओं का एकत्रीकरण होगा। इस कलश यात्रा में मातृ शक्तियों को पीले वस्त्र धारण कर कलश के साथ सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है।
कथा आयोजनकर्ता सेवा समर्पण समिति के संयोजक राकेश पांडेय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। साफ-सफाई, पार्किंग, भोजन व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं तथा उनकी निगरानी के लिए अलग से मॉनिटरिंग कक्ष भी तैयार किया गया है।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की धरती पर हनुमान जी के अनन्य भक्त बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से श्री हनुमंत कथा का रसपान करने हेतु आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *