दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार चोरी के सोने के टॉप्स और स्कूटी बरामद

दुर्ग। थाना नेवई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी दुकान से चोरी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए एक जोड़ी सोने के टॉप्स और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया है।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुजल जैन, निवासी महावीर कॉलोनी दुर्ग ने थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि कृष्णा टॉकीज रोड, रिसाली स्थित उनकी सोने-चांदी की दुकान “उपहार ज्वेलर्स” में 17 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे एक महिला ग्राहक बनकर आई। महिला ने सोने के टॉप्स दिखाने के लिए कहा और टॉप्स को छू-छूकर देखने लगी। इसी दौरान जब दुकानदार कैलकुलेटर लेने के लिए पीछे मुड़ा, तो महिला ने मौका पाकर एक जोड़ी सोने के टॉप्स चुपचाप अपने पास रख लिए और थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर दुकान से चली गई।


बाद में वजन मिलान करने पर एक जोड़ी सोने के टॉप्स (वजन लगभग 4 ग्राम, कीमत करीब 45 हजार रुपये) कम पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।


जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संदेही महिला बैगनी रंग की स्कूटी क्रमांक CG 07 BV 6149 से घूमते हुए चोरी किए गए सोने के टॉप्स को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही/आरोपिया संगीता कोठारी (उम्र 31 वर्ष), निवासी ग्राम खोला, थाना आर. जामगांव, हाल मुकाम रिसाली सेक्टर, भिलाई से पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने अपने मेमोरेंडम कथन में चोरी की घटना को स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए एक जोड़ी सोने के टॉप्स और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को गवाहों के समक्ष जप्त कर लिया।


इस कार्रवाई में थाना नेवई प्रभारी उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उप निरीक्षक सुरेंद्र तारम, प्रधान आरक्षक महावीर साहू (1439), आरक्षक रवि बिसाई (1605) एवं महिला आरक्षक कीर्ति साहू (183) का सराहनीय योगदान रहा।


अपराध क्रमांक: 412/2025

धारा: 303 बीएनएस

आरोपी: संगीता कोठारी (31 वर्ष)

बरामद सामान: एक जोड़ी सोने के टॉप्स एवं स्कूटी क्रमांक CG 07 BV 6149

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *