आमाबेड़ा घटना के विरोध में 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद, चेंबर ऑफ कॉमर्स का पूर्ण समर्थन

भिलाई। कांकेर जिले के आमाबेड़ा में धर्मांतरण के विरोध के दौरान हुई हिंसक घटना और प्रशासनिक भेदभाव के खिलाफ सर्व समाज छत्तीसगढ़ द्वारा 24 दिसंबर 2025 को आहूत “छत्तीसगढ़ बंद” को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का पूर्ण और ऐतिहासिक समर्थन मिला है।


इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भिलाई इकाई की एक अति आवश्यक बैठक आज चेंबर कार्यालय में अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों और चेंबर पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से बंद के समर्थन का निर्णय लिया।


चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि आमाबेड़ा में मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजाति समाज पर किए गए कथित योजनाबद्ध हमले और स्थानीय प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर व्यापारिक समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को सभी बाजारों में चेंबर के प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं, जो व्यापारियों से दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान करेंगे।


भिलाई चेंबर के चेयरमैन दिनकर बासोतिया ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण एक गंभीर और चिंताजनक विषय बन चुका है। धोखे और षड्यंत्र के माध्यम से किए जा रहे धर्मांतरण को रोकना आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं में कई बार स्थानीय प्रशासन का रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है। इसके विरोध में व्यापारियों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारिक प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर बंद के समर्थन का ऐलान किया।


अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने स्पष्ट किया कि बंद को इस तरह सुनियोजित रखा जाएगा कि ट्रांसपोर्टेशन और कच्चे माल से जुड़े व्यापारियों को न्यूनतम आर्थिक नुकसान हो, लेकिन विरोध का संदेश स्पष्ट और सख्त तरीके से सरकार और प्रशासन तक पहुंचे।


प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने व्यापारियों से अपील की कि वे 24 दिसंबर 2025 को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सर्व समाज के इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बंद के दौरान मेडिकल स्टोर्स और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, ताकि मरीजों और आवश्यक सेवाओं पर कोई असर न पड़े। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है।


बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न बाजारों में प्रतिनिधि मंडल नियुक्त किया गया है।

जवाहर मार्केट और सर्कुलर मार्केट में शिव राज शर्मा, विजय गुप्ता, निरंकार सिंह,

लिंक रोड में चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत,

सुपेला क्षेत्र में विनय सिंह, दर्शन खटवानी, राकेश मल्होत्रा, राहुल चेलानी,

नेहरू नगर और स्मृति नगर में रॉकी अग्रवाल,

सेक्टर क्षेत्र में नरेश वासवानी, उत्तमचंद जैन,

भिलाई-3 में अनिल जेठानी, शमन लाल नाथानी, सुषमा जेठानी,

और कुम्हारी क्षेत्र में विशाल राठौर व्यापारियों से संपर्क कर बंद के समर्थन का निवेदन करेंगे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *