भिलाई के कैम्प-2 में खौफनाक चाकूबाजी, शादी समारोह में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प-2 में एक शादी समारोह के दौरान दिल दहला देने वाली चाकूबाजी की घटना सामने आई है। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि पीड़ित के पेट की अंतड़ियां बाहर आ गईं। घटना से शादी का खुशहाल माहौल पल भर में चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया।


जानकारी के अनुसार, कैम्प-2 स्थित एक घर में शादी समारोह चल रहा था। परिवार और रिश्तेदार खुशी के माहौल में शामिल थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने आपा खोते हुए चाकू निकाल लिया और बड़े भाई अजय पोलते के पेट पर जोरदार वार कर दिया। चाकू लगते ही अजय गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके पेट से अंतड़ियां बाहर आ गईं।


घटना के बाद परिजनों और मौजूद लोगों ने तुरंत घायल अजय पोलते को इलाज के लिए सुपेला स्थित जिला अस्पताल (सिविल अस्पताल) पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने में जुटी हुई है।


घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छोटे भाई की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आपसी पारिवारिक विवाद को घटना की वजह मान रही है, हालांकि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *