भिलाई सत्याग्रह आंदोलन जारी, बीएसपी से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक देवेंद्र यादव डटे

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का भिलाई सत्याग्रह आंदोलन लगातार जारी है। टाउनशिप क्षेत्र से जुड़े विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर विधायक सत्याग्रह स्थल पर डटे हुए हैं। सेक्टर-9 अस्पताल, मैत्री बाग, स्कूलों सहित भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) से जुड़े कई अहम विषयों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।


इस सत्याग्रह आंदोलन को विभिन्न श्रमिक संगठनों के साथ-साथ टाउनशिप क्षेत्र के रहवासियों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। आंदोलन में शामिल लोगों का कहना है कि बीएसपी द्वारा हाल ही में लागू किए गए नए नियम-कायदों में अदूरदर्शिता दिखाई दे रही है, जो कर्मचारी हितों और जनसुविधाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।


पिछले तीन दिनों से सत्याग्रह स्थल पर लगातार भीड़ उमड़ रही है। लोग एकजुट होकर बीएसपी के नए नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारियों का आरोप है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा कर्मचारी हितों की अनदेखी की जा रही है और जनसुविधाओं में कटौती की जा रही है, जिससे टाउनशिप क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


सोमवार को बीएसपी प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे और विधायक देवेंद्र यादव से चर्चा करने का प्रयास किया। हालांकि सत्याग्रह स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी और अन्य कारणों के चलते तत्काल बातचीत नहीं हो सकी। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार शाम को अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी।


विधायक देवेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि भिलाई वासियों और कर्मचारियों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जब तक समस्याओं का ठोस समाधान नहीं निकलता, तब तक सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा।


फिलहाल भिलाई सत्याग्रह आंदोलन को लेकर पूरे शहर में चर्चा तेज है। अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक पर टिकी हैं। देखना यह होगा कि बातचीत के बाद कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होती है और भिलाई से जुड़े इन मुद्दों का समाधान किस दिशा में आगे बढ़ता है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *