भिलाई में दिल्ली से आई सर्वे टीम को लेकर बवाल, कांग्रेस ने लगाए राजनीतिक साजिश के आरोप

भिलाई में उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से आई एक सर्वे टीम के घर-घर सर्वे करने पर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि सर्वे के दौरान कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ सवाल पूछे जा रहे थे।


मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता सक्रिय हुए और सर्वे टीम को भिलाई भट्टी थाना लेकर पहुंचे। फिलहाल पुलिस द्वारा सर्वे टीम के 6 सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।


कांग्रेस का आरोप है कि यह सर्वे राजनीतिक दबाव और बदनाम करने की मंशा से कराया जा रहा था। कांग्रेसी नेताओं ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश करार दिया है।


भूपेश बघेल का तीखा हमला, X पर किया ट्वीट


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला है।


भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा—


“अमित शाह जी! डरूँगा नहीं।

तमाम हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब सर्वे करवाया जा रहा है।

सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में यह पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए?

आज भिलाई में एक टीम पकड़ी गई तो राज़ खुला।

विधि सम्मत कार्रवाई की जगह सर्वे कराया जा रहा है।”


उन्होंने आगे लिखा कि पहले महादेव सट्टा ऐप और अब शराब घोटाले के नाम पर उन्हें घसीटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं।


“छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है।

न डरे हैं, न डरेंगे — लड़े हैं और लड़ेंगे।”


फिलहाल स्थिति


सर्वे टीम के 6 सदस्य पुलिस हिरासत में


भिलाई भट्टी थाना में पूछताछ जारी


कांग्रेस ने निष्पक्ष जांच की मांग की


राजनीतिक गलियारों में मामला गरमाया


मामले में आगे की कार्रवाई और जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *