बीजापुर: इन्द्रावती क्षेत्र में पुलिस–नक्सल मुठभेड़, DRG का ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत इन्द्रावती इलाके के घने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।


मिली जानकारी के अनुसार, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान शुक्रवार सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई।


इलाका घने जंगल और दुर्गम पहाड़ियों से घिरा होने के कारण ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल किसी भी तरह की हताहत या नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियान पूरी सतर्कता और रणनीति के तहत चलाया जा रहा है। ऑपरेशन समाप्त होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लोगों से जंगल क्षेत्र की ओर न जाने की अपील की गई है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *