भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में बोरे में बंद महिला के शव मिलने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्या में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा युवक ही हत्या का मुख्य आरोपी निकला, जिसने अपने भाई और एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।घटनाक्रमदरअसल 13 दिसंबर को सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रा मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज के पास नाले में बोरे और काली प्लास्टिक में बंधा महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। थाना सुपेला में मर्ग कायम कर अज्ञात महिला की पहचान और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।पहचान और जांचसीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर 17 दिसंबर को कृष्णा नगर निवासी एक महिला ने शव की पहचान आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में की। जांच में सामने आया कि मृतिका पिछले चार–पांच महीनों से कोसानगर में तुलाराम बंजारे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।हत्या की पूरी कहानीपुलिस पूछताछ में आरोपी तुलाराम बंजारे ने कबूल किया कि 5 दिसंबर को शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान उसने आरती का सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने मृतिका की नाईटी जलाई, शव को मोड़कर बोरे में बंद किया और अपने भाई गोवर्धन बंजारे तथा साथी शक्ति भौयर की मदद से ऑटो रिक्शा में शव को नाले में फेंक दिया।गिरफ्तारी और बरामदगीपुलिस ने तीनों आरोपियों—तुलाराम बंजारे, गोवर्धन बंजारे और शक्ति भौयर—को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से जली हुई नाईटी की राख, टूटी चूड़ियां, रस्सी के टुकड़े और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा जब्त किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है।
घटनाक्रम
दरअसल 13 दिसंबर को सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रा मौर्या टॉकीज अंडर ब्रिज के पास नाले में बोरे और काली प्लास्टिक में बंधा महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। थाना सुपेला में मर्ग कायम कर अज्ञात महिला की पहचान और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पहचान और जांच
सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर 17 दिसंबर को कृष्णा नगर निवासी एक महिला ने शव की पहचान आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में की। जांच में सामने आया कि मृतिका पिछले चार–पांच महीनों से कोसानगर में तुलाराम बंजारे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
हत्या की पूरी कहानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी तुलाराम बंजारे ने कबूल किया कि 5 दिसंबर को शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान उसने आरती का सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने मृतिका की नाईटी जलाई, शव को मोड़कर बोरे में बंद किया और अपने भाई गोवर्धन बंजारे तथा साथी शक्ति भौयर की मदद से ऑटो रिक्शा में शव को नाले में फेंक दिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने तीनों आरोपियों—तुलाराम बंजारे, गोवर्धन बंजारे और शक्ति भौयर—को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से जली हुई नाईटी की राख, टूटी चूड़ियां, रस्सी के टुकड़े और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा जब्त किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी तुलाराम बंजारे का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *