दुर्ग जिले के भिलाई स्थित एकता नगर चौक में बुधवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सुबह करीब 3 बजे एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कार में सवार होकर एकता चौक से सुपेला की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था, इसी दौरान तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए।स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। कार की जांच के दौरान भीतर से शराब की बोतल भी बरामद की गई है।फिलहाल जामुल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुर्ग जिले के भिलाई स्थित एकता नगर चौक में बुधवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सुबह करीब 3 बजे एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कार में सवार होकर एकता चौक से सुपेला की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था, इसी दौरान तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। कार की जांच के दौरान भीतर से शराब की बोतल भी बरामद की गई है।
फिलहाल जामुल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *