भिलाई में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ही दिन में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो बड़ी चाकूबाजी की वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।पहली घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है, जहां फास्टफूड ठेले के पास गाली-गलौच कर रहे एक युवक को मना करना ठेले संचालक को भारी पड़ गया। मना करते ही युवक आक्रोशित हो गया और अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने ठेले संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान बचाव में ठेले संचालक ने भी वार किया। आरोपियों ने फास्टफूड ठेले को पलट दिया और सरेआम खूनी खेल चलता रहा। डर के कारण मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव की हिम्मत नहीं कर सके। इस घटना में हमलावरों और ठेले संचालक सहित कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।दूसरी घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। भिलाई के तालपुरी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते सेक्टर-7 स्ट्रीट-21 निवासी आदतन अपराधी सूरज ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि आदतन अपराधी बी अजय और बी विजय सहित तीन युवकों ने रास्ते में रोककर सूरज ठाकुर पर चाकू से हमला किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को पुलिस ने तत्काल सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।एक ही दिन में हुई इन दो चाकूबाजी की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पहली घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है, जहां फास्टफूड ठेले के पास गाली-गलौच कर रहे एक युवक को मना करना ठेले संचालक को भारी पड़ गया। मना करते ही युवक आक्रोशित हो गया और अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने ठेले संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान बचाव में ठेले संचालक ने भी वार किया। आरोपियों ने फास्टफूड ठेले को पलट दिया और सरेआम खूनी खेल चलता रहा। डर के कारण मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव की हिम्मत नहीं कर सके। इस घटना में हमलावरों और ठेले संचालक सहित कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दूसरी घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। भिलाई के तालपुरी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते सेक्टर-7 स्ट्रीट-21 निवासी आदतन अपराधी सूरज ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि आदतन अपराधी बी अजय और बी विजय सहित तीन युवकों ने रास्ते में रोककर सूरज ठाकुर पर चाकू से हमला किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को पुलिस ने तत्काल सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है।
एक ही दिन में हुई इन दो चाकूबाजी की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *