अहिवारा युवा कांग्रेस अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में जवाब तलब

अहिवारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष खिलेश्वर यादव को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उल्लेख है कि अहिवारा क्षेत्र के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके खिलाफ जबरन वसूली और मानसिक प्रताड़ना की शिकायतें शीर्ष नेतृत्व को प्राप्त हुई थीं।


इन शिकायतों की जांच के लिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सह-प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा एक जांच समिति गठित की गई थी। जांच समिति की रिपोर्ट में शिकायतों को सही पाया गया है।


इसके आधार पर प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) गुलजेब अहमद ने खिलेश्वर यादव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय सीमा में जवाब नहीं देने की स्थिति में उन्हें पद से मुक्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *