वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का निधन

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईपीएस प्रखर पांडेय का आज अपराह्न लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया। उन्हें हृदयघात के बाद भिलाई से रायपुर लाया गया था, जहां चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

श्री पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी के पद पर पदस्थ थे। इससे पूर्व वे कबीरधाम, सूरजपुर एवं दुर्ग जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे। साथ ही उन्होंने बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं।

उनके आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग एवं प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है। छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *