दुर्ग। के एच मेमोरियल स्कूल की चौथी शाखा के एच टाइनी टाट का रविवार को दुर्ग के मालवीय नगर में भव्य शुभारंभ हुआ। के एच मेमोरियल स्कूल की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी। तब से लेकर अब तक स्कूल नित नए-नए आयामो को छू रहा है। जवाहर नगर भिलाई स्थित के एच मेमोरियल से अध्ययन कर चुके अनेक छात्र-छात्राएं आज सरकारी और निजी उपक्रमों में बड़े पदों पर कार्यरत हैं। के एच आज सिर्फ एक नाम नहीं अपितु यह एक ब्रांड बन चुका है। के एच स्कूल की चौथी शाखा के एच टाइनी टाट का भव्य शुभारंभ रविवार को दुर्ग के मालवीय नगर में हुआ। दुर्ग का सबसे प्रीमियम प्री प्राइमरी स्कूल के एच टाइनी टाट साबित होगा। जो दुर्ग शहर के रहवासियों के लिए गर्व की बात होगी। के एच टाइनी टाट स्कूल शिक्षा से संबंधित सभी नॉर्म्स को पूरा कर रहा है। यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग भी कराई जाएगी। बेंगलुरु के आर्किटेक्ट द्वारा स्कूल में काम किया गया जो देखने लायक है। एमपी थियेटर हो या टीएफ का काम हो, परिसर में टीएफ एक बड़ा शेड बना हुआ है। जो प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों के मिल का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर ही बड़ी संख्या में पालक अपने बच्चों को लेकर दाखिले के लिए यहां पहुंचे हुए थे। यहां बच्चे सिर्फ चौक और बोर्ड के मेथड से नहीं एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। स्कूल की डायरेक्टर सृष्टि झा हाईली क्वालिफाइड हैं। उन्होंने अजीज प्रेमजी यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से अपनी पढ़ाई पूरी की है। और सेलम के इंटरनेशनल स्कूल से अपने करियर की शुरुआत की। शहर के अन्य नर्सरी स्कूलों की अपेक्षा के एच टाइनी टॉट में मनोरंजन और ज्ञानवर्धक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। बच्चों की नींव को मजबूत करने यहां ऐसे संसाधन मुहैया कराए गए हैं जो किसी अन्य नर्सरी स्कूल में देखने को नहीं मिलेंगे। जिसके लिए के एच ग्रुप आफ स्कूल्स के चेयरमैन के के झा, के एच मेमोरियल स्कूल की डायरेक्टर विभा झा निश्चय झा सहित अन्य शिक्षाविदों ने अपने महती जिम्मेदारी निभाई है। संस्था में अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। के एच टाइनी टाट को आईएसओ भी प्राप्त हो चुका है।निश्चित रूप से मालवीय नगर दुर्ग स्थित के एच टाइनी टाट बच्चों की नींव को मजबूत करने पढ़ाई के साथ अन्य ज्ञानवर्धक चीज सीखने को लेकर मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *