भिलाई स्टील प्लांट के PBS-2 में भीषण आग, पूरा क्षेत्र सील; करोड़ों के नुकसान की आशंका

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार दोपहर प्लांट के PBS-2 क्षेत्र में अचानक भीषण आग भड़क उठी। शुरुआती जानकारी के अनुसार STG 25MW के पास कोक ओवन लाइन में आग लगी, जो तेजी से फैलते हुए केबिल लाइन तक पहुंच गई। आग की तीव्रता को देखते हुए करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।


सूत्रों के मुताबिक आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे PBS-2 इलाके को तुरंत सील कर दिया गया है। किसी भी कर्मचारी की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दमकल विभाग और प्लांट की सेफ्टी टीम आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है, वहीं उच्चाधिकारी मौके पर रहकर हालात की निगरानी कर रहे हैं।


घटना के बाद प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और CISF जवानों को अतिरिक्त रूप से तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अन्य अनहोनी न हो। आग का असर प्लांट के प्रोडक्शन पर पड़ना तय माना जा रहा है।


गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट में बीते दो दिनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

गुरुवार को कोक ओवन विभाग में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया था।


फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और नुकसान का विस्तृत आकलन चल रहा है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *