अवैध संबंध के चलते आरोपी ने 30 वर्षीय महिला की हत्या कर जलाया शव 24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले के पुरई गांव में अधजली महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अवैध संबंध और शादी के दबाव से परेशान होकर हत्या करने वाले आरोपी विजय बांधे को गिरफ्तार किया है।


8 दिसंबर को पुरई गांव के खेल मैदान के पास अधजली महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल, एएसपी अभिषेक झा, पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा, एफएसएल टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 6 विशेष टीमों का गठन किया और जिले व आसपास के क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी मामलों और 40 से 50 सीसीटीवी फुटेज की जांच की।


जांच में सामने आया कि सुपेला थाना क्षेत्र से उर्मिला निषाद (30 वर्ष) की गुमशुदगी दर्ज है। गुमशुदगी दर्ज कराने वाले विजय बांधे पर पुलिस को शक हुआ। गहन और मनोवैज्ञानिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली।


पुलिस के अनुसार विजय बांधे शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती है। वह बीते 2 से 3 वर्षों से उर्मिला निषाद के साथ केटरिंग का काम करता था, इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बने। उर्मिला आरोपी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी और पैसों के लेन-देन को लेकर भी दोनों में अक्सर विवाद होता था। लगातार तनाव और बदनामी के डर से आरोपी ने हत्या की योजना बनाई।


7 दिसंबर की शाम आरोपी उर्मिला को पाटन में काम का बहाना बनाकर मोटरसाइकिल से पुरई के सुनसान नहर किनारे मैदान में ले गया। वहां विवाद के दौरान आरोपी ने धारदार चापर से उर्मिला के गले पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसने पेट्रोल डालकर शव को जला दिया और आसपास रखे पैरा को भी आग के हवाले कर दिया।


वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने खून से सने कपड़े बरामद कर 9 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। फिलहाल मामले की आगे जांच जारी है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *