भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण कॉलेज में मंगलवार को उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। चार महीने पहले कॉलेज से निकाली गई महिला सफाईकर्मियों के साथ कथित अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज के आरोपों को लेकर कार्यकर्ता अचानक कॉलेज पहुंचे और सीधे प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के चेंबर में घुस गए।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की और चेंबर में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हवा में उछाल दिए। इस घटना से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निकाली गई महिला सफाईकर्मियों ने कई बार कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उनकी बातों को लगातार नजरअंदाज किया गया। उनका कहना है कि प्रिंसिपल द्वारा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और किसी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसी आक्रोश में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी।हंगामे की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रिंसिपल के चेंबर से बाहर निकाला। इसके बाद भी एनएसयूआई कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गए और प्रिंसिपल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एहतियातन कॉलेज परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।वहीं प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार उनके द्वारा नहीं किया गया। साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के व्यवहार को अनुचित बताते हुए कहा कि इस दौरान महत्वपूर्ण परीक्षा संबंधी दस्तावेज़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की और चेंबर में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हवा में उछाल दिए। इस घटना से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निकाली गई महिला सफाईकर्मियों ने कई बार कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, लेकिन उनकी बातों को लगातार नजरअंदाज किया गया। उनका कहना है कि प्रिंसिपल द्वारा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और किसी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसी आक्रोश में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी।
हंगामे की सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रिंसिपल के चेंबर से बाहर निकाला। इसके बाद भी एनएसयूआई कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में धरने पर बैठ गए और प्रिंसिपल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एहतियातन कॉलेज परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार उनके द्वारा नहीं किया गया। साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के व्यवहार को अनुचित बताते हुए कहा कि इस दौरान महत्वपूर्ण परीक्षा संबंधी दस्तावेज़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *