दुर्ग ज़िले के उतई थाना अंतर्गत ग्राम पुरई में सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के खेल मैदान के पीछे पैरावट क्षेत्र में सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जली हुई हालत में महिला का शव देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना सरपंच और पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।सूचना मिलते ही पाटन एसडीओपी और उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की।पुरई सरपंच रोहित साहू ने बताया कि ग्रामीणों से जली हुई लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मौके से आधा जला हुआ चप्पल और एक धारदार हथियार बरामद किया गया है, जिससे प्रथम दृष्टया यह संकेत मिलते हैं कि महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाया गया है।पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है और बाद में शव को आग के हवाले किया गया। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है। महिला की पहचान और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पाटन एसडीओपी और उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की।
पुरई सरपंच रोहित साहू ने बताया कि ग्रामीणों से जली हुई लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि मृतका की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मौके से आधा जला हुआ चप्पल और एक धारदार हथियार बरामद किया गया है, जिससे प्रथम दृष्टया यह संकेत मिलते हैं कि महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाया गया है।
पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है और बाद में शव को आग के हवाले किया गया। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है। महिला की पहचान और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *