भिलाई। सेक्टर-6 स्थित करीब 100 फीट ऊंची पानी टंकी पर मंगलवार को दो युवक बिना किसी सुरक्षा के चढ़ गए। दोनों आपस में रिश्ते में भाई बताए जा रहे हैं और छात्र हैं। कॉलेज से लौटते वक्त रोमांच की वजह से वे टंकी पर चढ़ने लगे और ऊपर तक पहुंच गए।नीचे उतरते समय टंकी की लोहे की सीढ़ी अचानक टूट गई, जिससे एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा युवक ऊपर ही फंस गया।घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। जवान इंद्रपाल यादव ने टूटी हुई सीढ़ियों और रेलिंग का सहारा लेते हुए जोखिम भरा रेस्क्यू किया और फंसे युवक को बॉडी हार्नेस पहनाकर सुरक्षित नीचे उतारा। बाद में युवक को मेडिकल जांच के लिए पुलिस के हवाले किया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी टंकी काफी पुरानी है और उसकी सीढ़ियां जर्जर हो चुकी हैं। समय पर रेस्क्यू टीम पहुंचने से बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने दोनों युवकों को चेतावनी देते हुए खतरनाक स्थानों पर न चढ़ने की सलाह दी है।
नीचे उतरते समय टंकी की लोहे की सीढ़ी अचानक टूट गई, जिससे एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा युवक ऊपर ही फंस गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। जवान इंद्रपाल यादव ने टूटी हुई सीढ़ियों और रेलिंग का सहारा लेते हुए जोखिम भरा रेस्क्यू किया और फंसे युवक को बॉडी हार्नेस पहनाकर सुरक्षित नीचे उतारा। बाद में युवक को मेडिकल जांच के लिए पुलिस के हवाले किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी टंकी काफी पुरानी है और उसकी सीढ़ियां जर्जर हो चुकी हैं। समय पर रेस्क्यू टीम पहुंचने से बड़ी दुर्घटना टल गई। पुलिस ने दोनों युवकों को चेतावनी देते हुए खतरनाक स्थानों पर न चढ़ने की सलाह दी है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *