भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट से एक दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। प्लांट परिसर के अंदर साइकिल से जा रहे मजदूर को तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मजदूर हर्षवर्धन निषाद की मौत हो गई।घटना एसपी-3 अनुपम गार्डन के सामने हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसके सिर में गहरी चोट आई और वह तड़पता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायल मजदूर करीब 15 मिनट तक सड़क पर पड़ा दर्द से कराहता रहा, लेकिन एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।इस दौरान ठेका कंपनी जीआरई इंटरप्राइजेस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई उसे हाथ लगाने या अस्पताल पहुंचाने को तैयार नहीं हुआ। कर्मचारी अपने वाहन से ले जाने की बात करते रहे, लेकिन जिम्मेदारी लेने में हिचकिचाहट दिखी।आखिरकार सुबह 11:20 बजे एम्बुलेंस पहुंची और घायल को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना लगते ही बीएसपी के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।प्लांट क्षेत्र में रोड सेफ्टी को लेकर लगातार प्रयास किए जाते हैं, लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही की घटनाएं थम नहीं रही हैं। मजदूर की मौत के बाद साथियों में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।मृतक का शव सेक्टर-9 अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना एसपी-3 अनुपम गार्डन के सामने हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसके सिर में गहरी चोट आई और वह तड़पता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायल मजदूर करीब 15 मिनट तक सड़क पर पड़ा दर्द से कराहता रहा, लेकिन एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।
इस दौरान ठेका कंपनी जीआरई इंटरप्राइजेस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई उसे हाथ लगाने या अस्पताल पहुंचाने को तैयार नहीं हुआ। कर्मचारी अपने वाहन से ले जाने की बात करते रहे, लेकिन जिम्मेदारी लेने में हिचकिचाहट दिखी।
आखिरकार सुबह 11:20 बजे एम्बुलेंस पहुंची और घायल को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना लगते ही बीएसपी के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
प्लांट क्षेत्र में रोड सेफ्टी को लेकर लगातार प्रयास किए जाते हैं, लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही की घटनाएं थम नहीं रही हैं। मजदूर की मौत के बाद साथियों में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मृतक का शव सेक्टर-9 अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *