वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल के निधन की खबर से मन व्यथित : के के झा

भिलाई नगर। वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल की निधन पर के एच ग्रुप आफ स्कूल के चेयरमैन के. के. झा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मनोज अग्रवाल के निधन की खबर सुनकर मन व्यथित हो गया है। भिलाई में उन्होंने जब पत्रकारिता शुरू की थी तब से वे मनोज अग्रवाल को जानते थे। वह पत्रकारिता जगत के आधार स्तंभ थे। निर्विवाद पत्रकार के रूप में उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है इसे भर पाना संभव नहीं होगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को शक्ति दे कि वह इस दुख को सहन कर सके। मनोज अग्रवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि ....💐💐


ज्ञातव्य है कि 9 नवम्बर की रात्रि 12:00 बजे इलाज के दौरान आरोग्यम अस्पताल में निधन हो गया, वे 67 साल के थे।

बलौदा बाजार के मूल निवासी मनोज अग्रवाल ने देशबंधु, दैनिक भास्कर,व समवेत शिखर में लंबे समय तक सेवाएं दी। बलौदा बाजार से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले मनोज अग्रवाल शुरुआत में बलौदा बाजार और रायपुर में दैनिक देशबंधु के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत रहे फिर उनका आगमन इस्पात नगरी भिलाई में हुआ, दैनिक देशबंधु , दैनिक भास्कर, समवेत शिखर समाचारपत्र में सेवारत रहे।


मनोज अग्रवाल अपने पीछे पत्नी पूनम अग्रवाल ,बेटी अनामिका- आराधना एवं पुत्र ऐश्वर्य अग्रवाल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *