दुर्ग में फिर हत्या: तीन युवकों ने चाकू गोदकर युवक की ली जान, नवंबर में पांचवां मर्डर

दुर्ग जिले में इन दिनों हत्या की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक का नाम योगेश विश्वकर्मा है, जिसकी तीन युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि योगेश विश्वकर्मा दुर्ग के शंकर नगर गली नंबर 3 में अपने परिवार के साथ रहता था। रविवार रात तीन युवक तुषार नेताम उर्फ चटनी, चंदन साहू और तिलक उसके घर पहुंचे और पत्थर मारकर योगेश को बाहर बुलाया। बाहर आने पर योगेश ने विवाद न करने की बात कही, लेकिन तीनों ने धमकाते हुए उस पर हमला कर दिया। उन्होंने चाकू से योगेश पर कई वार किए। इस दौरान योगेश की पत्नी पार्वती सोनकर ने बीच-बचाव की कोशिश की, मगर आरोपी वहां से फरार हो गए।परिजन तुरंत योगेश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएसकी धारा 103 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आपको बता दे की नवंबर माह में अब तक दुर्ग जिले में पांच हत्याएं हो चुकी हैं, जिससे शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के प्रयास में जुटा है।



Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *