BILASPUR NEWS: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन ने लालखदान स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।कैसे हुआ हादसा?बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए, जिसके चलते तेजी से आते हुए ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान महिला आरक्षित बोगी को हुआ है।रेस्क्यू टीमों ने गैस कटर और सीढ़ियों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकाला। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन मौजूद हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।रेलवे लाइन पर परिचालन ठपहादसे के बाद हावड़ा-मुंबई रेल रूट पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके सुधार में समय लग सकता है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोका गया है या उनका रूट बदल दिया गया है।हेल्पलाइन नंबर जारीरेलवे प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:बिलासपुर: 7777857335, 7869953330जांजगीर-चांपा: 8085956528कोरबा: 7869953330रायगढ़: 9752485600पेंड्रा रोड: 8294730162मृतकों और घायलों के लिए सहायता राशिरेल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹5 लाख, और सामान्य रूप से घायलों को ₹1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुखछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “यह हादसा अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन को हर संभव सहायता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।” मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने समय पर ब्रेक नहीं लगा पाए, जिसके चलते तेजी से आते हुए ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान महिला आरक्षित बोगी को हुआ है।
रेस्क्यू टीमों ने गैस कटर और सीढ़ियों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकाला। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन मौजूद हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेलवे लाइन पर परिचालन ठप
हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई रेल रूट पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके सुधार में समय लग सकता है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोका गया है या उनका रूट बदल दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
जांजगीर-चांपा: 8085956528
कोरबा: 7869953330
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162
मृतकों और घायलों के लिए सहायता राशि
रेल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹5 लाख, और सामान्य रूप से घायलों को ₹1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “यह हादसा अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन को हर संभव सहायता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।” मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *