दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र में तड़के सुबह एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हादसे में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है। श्री वकील खान की कबाड़ी दुकान में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की एक दमकल गाड़ी मौके पर रवाना की गई।फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचते ही बिना वक्त गंवाए बहादुरी से आग में घुसकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एक दमकल से लगातार पानी डालकर आग पर नियंत्रण पाया गया और उसे आसपास की दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दलप्रभारी भगवती बंजारे और उनकी टीम के फायर कर्मी—कुलेश्वर सिंह, नितिन रामटेक, उमाशंकर और पराग भोसले द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच जारी है।
फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचते ही बिना वक्त गंवाए बहादुरी से आग में घुसकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एक दमकल से लगातार पानी डालकर आग पर नियंत्रण पाया गया और उसे आसपास की दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दलप्रभारी भगवती बंजारे और उनकी टीम के फायर कर्मी—कुलेश्वर सिंह, नितिन रामटेक, उमाशंकर और पराग भोसले द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच जारी है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *