दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस की तकनीकी टीम और एसीसीयू सेल ने पिछले चार दिनों में सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की, जिनमें कई संदिग्ध पाए गए। इन मामलों में संबंधित थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अब तक थाना कोतवाली क्षेत्र में दो लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है, जबकि छावनी थाना क्षेत्र से 12 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है जिनके पास हथियार तो नहीं मिले, लेकिन सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो या वीडियो पोस्ट किए थे। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि नाबालिगों द्वारा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हथियारों के साथ पोस्ट करने के मामलों में उनके पालकों को बुलाकर समझाइश दी गई और पोस्ट हटवाई गई। साथ ही अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की गई है।पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीसो से भी अनुरोध किया है कि वे ऐसे घातक हथियारों की डिलीवरी न करें और संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी थाने को दें। इसके अलावा जेल से छूटे आदतन अपराधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अब तक 300 से अधिक लोगों को चेतावनी और समझाइश दी गई है कि वे अवैध हथियार न रखें और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन न करें। पुलिस ने साफ किया है कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने ऐसे लोगों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है जिनके पास हथियार तो नहीं मिले, लेकिन सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो या वीडियो पोस्ट किए थे। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि नाबालिगों द्वारा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हथियारों के साथ पोस्ट करने के मामलों में उनके पालकों को बुलाकर समझाइश दी गई और पोस्ट हटवाई गई। साथ ही अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की गई है।पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीसो से भी अनुरोध किया है कि वे ऐसे घातक हथियारों की डिलीवरी न करें और संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी थाने को दें। इसके अलावा जेल से छूटे आदतन अपराधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अब तक 300 से अधिक लोगों को चेतावनी और समझाइश दी गई है कि वे अवैध हथियार न रखें और सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन न करें। पुलिस ने साफ किया है कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *