गरियाबंद, 2 नवंबरछत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के थाना शोभा और थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़) क्षेत्र के जंगलों में पुलिस ने तीन स्थानों पर नक्सलियों द्वारा छिपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस बल की E-30 ऑपरेशन ग्रुप द्वारा की गई।मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में जमीन के अंदर डम्प की गई सामग्री में आईईडी बनाने का सामान, चार कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, फटाखे और बड़ी मात्रा में राशन सामग्री शामिल है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन की उदंती एरिया कमेटी की ओर से सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुक़सान पहुंचाने की मंशा से जंगल में यह विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई है। इसी आधार पर रविवार सुबह बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वाड) टीम के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया।"यह कार्रवाई माओवादी नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने और इलाके में शांति स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है। बरामद सामग्री से संभावित बड़े नुकसान को टाला गया है।"इस सफलता को गरियाबंद जिला पुलिस ने अपनी एक बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि ऐसे अभियानों से नक्सलियों के मनोबल पर बड़ा असर पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के थाना शोभा और थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़) क्षेत्र के जंगलों में पुलिस ने तीन स्थानों पर नक्सलियों द्वारा छिपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस बल की E-30 ऑपरेशन ग्रुप द्वारा की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में जमीन के अंदर डम्प की गई सामग्री में आईईडी बनाने का सामान, चार कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, फटाखे और बड़ी मात्रा में राशन सामग्री शामिल है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन की उदंती एरिया कमेटी की ओर से सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुक़सान पहुंचाने की मंशा से जंगल में यह विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई है। इसी आधार पर रविवार सुबह बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वाड) टीम के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
"यह कार्रवाई माओवादी नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने और इलाके में शांति स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है। बरामद सामग्री से संभावित बड़े नुकसान को टाला गया है।"
इस सफलता को गरियाबंद जिला पुलिस ने अपनी एक बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि ऐसे अभियानों से नक्सलियों के मनोबल पर बड़ा असर पड़ रहा है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *