जिस धरती को कभी पिछड़ेपन और अभाव का प्रतीक समझा जाता था, उसी धरती की एक बेटी ने अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर ऐसा परचम लहराया कि पूरा देश गर्व से झूम उठा। नारायणपुर जिले के आदिवासी अंचल अबूझमाड़ की 22 वर्षीय खुशबू नाग ( Khushboo Nag) ने NPC रीजनल इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस वर्ल्ड लेवल प्रतियोगिता में खुशबू ने न केवल देश के कोनों-कोनों से आए धुरंधरों को चुनौती दी, बल्कि विदेशी प्रतिभागियों के बीच छत्तीसगढ़ की धमक भी कायम की।
Your email address will not be published. Required fields are marked *