रायपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। प्रदेश का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.17% दर्ज किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बाजी मारी। परीक्षा में कुल 31,711 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 26,057 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इसमें 13,344 लड़के और 12,713 लड़कियां परीक्षा में पास हुईं। हालांकि, लड़कियों का पास प्रतिशत 84.67% रहा, जो लड़कों के 79.92% पास प्रतिशत से बेहतर है। छात्र अपने परिणाम cbse.gov.in और results.cbse.nic.in वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं।14,96,307 छात्र सफल:इस साल कुल पास प्रतिशत 88.39% दर्ज किया गया है, जो पिछले वर्ष (87.98%) की तुलना में 0.41% अधिक है। इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए हैं।मेरिट लिस्ट नहीं जारी:CBSE ने इस वर्ष भी 12वीं बोर्ड के टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड का कहना है कि इससे अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को रोका जा सकता है। हालांकि, जिन छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें 'डिस्टिंक्शन' के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा में कुल 31,711 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 26,057 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। इसमें 13,344 लड़के और 12,713 लड़कियां परीक्षा में पास हुईं। हालांकि, लड़कियों का पास प्रतिशत 84.67% रहा, जो लड़कों के 79.92% पास प्रतिशत से बेहतर है। छात्र अपने परिणाम cbse.gov.in और results.cbse.nic.in वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं।
14,96,307 छात्र सफल:
इस साल कुल पास प्रतिशत 88.39% दर्ज किया गया है, जो पिछले वर्ष (87.98%) की तुलना में 0.41% अधिक है। इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,96,307 छात्र सफल घोषित किए गए हैं।
मेरिट लिस्ट नहीं जारी:
CBSE ने इस वर्ष भी 12वीं बोर्ड के टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड का कहना है कि इससे अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को रोका जा सकता है। हालांकि, जिन छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें 'डिस्टिंक्शन' के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *