दुर्ग में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

दुर्ग में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि


छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भारत-पाकिस्तान के जंग में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वार्ड 60 में स्थानीय पार्षद और क्षेत्र के लोगों ने मिलकर मोमबत्ती जलाई और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी निखिल खीचरीया समेत उपस्थित लोगों ने कहा कि देश के जवानों के लिए आज दिन भर सुंदर कांड पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए साथ ही देर शाम शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई मौजूदा लोगों ने कहा की जवानों का बलिदान कभी जाया नहीं होगी। अगर पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकत करता है तो देश के वीर जवान उसे सबक सिखाएंगे। शहीद जवानों ने अपनी प्राणों की परवाह न करते हुए देश की रक्षा की और हमें सुरक्षा प्रदान की। 



लोगों ने शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


 *दुर्ग में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल हैं:* 


वार्ड 60 पार्षद नीरा खीचरीया, पूर्व पार्षद जय श्री जोशी, सरिता लामा, बिना बिस्ट, बबीता थापा, संगीता थापा, गीता गुप्ता, सुनीता गोदावरी, दीपा, अनीता, भारती, नेहा, मोना, अनीता शर्मा, अंकिता, संगीता, माधुरी, रिकी, बिना, सविता, निखिल खिचरीया, राजा विक्रम बघेल, मातवर, सनम लामा, हेम प्रसाद, जगदीश, नीतू, मीना बिस्ट

इन सभी ने शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *