दुर्गदुर्ग जिले के भिलाई में कल होगा *संविधान बचाओ आंदोलन* पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ली प्रेसवार्ताकहा दो विषय में आज की वार्तापहलगाम में 28 लोगों की मौत हम सबको झंझौर के रख दिया हैधर्म पूछ पूछ के हत्या की गई ये बात सामने आईस्थानीय लोगों ने भी अपनी जान झोखिम में डाल कर कई लोगों को बचायाछत्तीसगढ़ में भी हमने नक्सली घटना में अपनों को खोया है आतंकि हमलों को हम अच्छे से समझ सकते हैझीरम और पहलगाम में जो हुआ काफी समानता देखने को मिलती है दोनों जगह सुरक्षा की कमी थीझीरम में भी नाम पूछ पूछ कर नक्सलियों ने मारादोनों जगह पर आतंकवादी और नक्सलियों को इतना विश्वाश था कि न यहां सेंट्रल फोर्स आएगी और न ही पुलिसजो कि बढ़ा प्रश्न है *संविधान बचाओ आंदोलन* को लेकर कहा कि जब भी कांग्रेस जनता की हित की बात करती है केंद्रीय एजेंसी कांग्रेस के नेताओं के घर पहुंच जाती है। रायपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ ed ने कांग्रेसियों के घर ताबड़तोड़ दबिश दी ताकि कार्यक्रम फेल हो जाएबदनाम करने की साजिश रची जाती हैसोनिया और राहुल गांधी को जबरन नेशनल हेरोल्ड केस में फसाया जाता हैजनता के नजरों में कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही हैकांग्रेस पार्टी लगातार 40 दिन तक इसका विरोध करेगी 25 से 30 तारीख तक छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में कांग्रेस संविधान बचाओ आंदोलन के साथ-साथ पहलगाम में मारे गए 28 लोगों को श्रद्धांजलि देगी
दुर्ग जिले के भिलाई में कल होगा *संविधान बचाओ आंदोलन*
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ली प्रेसवार्ता
कहा दो विषय में आज की वार्ता
पहलगाम में 28 लोगों की मौत हम सबको झंझौर के रख दिया है
धर्म पूछ पूछ के हत्या की गई ये बात सामने आई
स्थानीय लोगों ने भी अपनी जान झोखिम में डाल कर कई लोगों को बचाया
छत्तीसगढ़ में भी हमने नक्सली घटना में अपनों को खोया है
आतंकि हमलों को हम अच्छे से समझ सकते है
झीरम और पहलगाम में जो हुआ काफी समानता देखने को मिलती है दोनों जगह सुरक्षा की कमी थी
झीरम में भी नाम पूछ पूछ कर नक्सलियों ने मारा
दोनों जगह पर आतंकवादी और नक्सलियों को इतना विश्वाश था कि न यहां सेंट्रल फोर्स आएगी और न ही पुलिस
जो कि बढ़ा प्रश्न है
*संविधान बचाओ आंदोलन* को लेकर कहा कि जब भी कांग्रेस जनता की हित की बात करती है केंद्रीय एजेंसी कांग्रेस के नेताओं के घर पहुंच जाती है।
रायपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ ed ने कांग्रेसियों के घर ताबड़तोड़ दबिश दी ताकि कार्यक्रम फेल हो जाए
बदनाम करने की साजिश रची जाती है
सोनिया और राहुल गांधी को जबरन नेशनल हेरोल्ड केस में फसाया जाता है
जनता के नजरों में कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है
कांग्रेस पार्टी लगातार 40 दिन तक इसका विरोध करेगी
25 से 30 तारीख तक छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में कांग्रेस संविधान बचाओ आंदोलन के साथ-साथ पहलगाम में मारे गए 28 लोगों को श्रद्धांजलि देगी
Your email address will not be published. Required fields are marked *