गुड़वत्तापूर्ण शिक्षा ही राष्ट्र कों उन्नत बना सकता हैं :डॉ संजीव आज देश की शिक्षा बदत्तर स्थिति में पहुँच चूका हैं इसलिए समान शिक्षा पर सरकार कों जोर देना चाहिए.दलितों के बच्चें आज सरकारी स्कूलों में शोषण का शिकार हो रहें हैं और निजी स्कूलों की फीस उनकी कमर तोड़ रही हैं. उक्त कथन डॉ संजीव ने वाराणसी के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य कही. श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ संजीव वाराणसी के मुजाहिदपुर गांव में अम्बेडकर जयंती पर मुख्य के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने डॉ अम्बेडकर के बताये हुए मार्गदर्शन के अनुसार लोगों कों अपने खर्चो पर कटौती करने तथा अच्छी शिक्षा पर जोर देने कों कहां. कार्यक्रम के व्यवस्थापक विकास कुमार एवं ग्राम प्रधान विजय कुमार ने डॉ संजीव कों अम्बेडकर का चित्र भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम में डॉ संजीव कों सुनने के लिए कई गांव के लोग आये हुए थे.
आज देश की शिक्षा बदत्तर स्थिति में पहुँच चूका हैं इसलिए समान शिक्षा पर सरकार कों जोर देना चाहिए.दलितों के बच्चें आज सरकारी स्कूलों में शोषण का शिकार हो रहें हैं और निजी स्कूलों की फीस उनकी कमर तोड़ रही हैं. उक्त कथन डॉ संजीव ने वाराणसी के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य कही.
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ संजीव वाराणसी के मुजाहिदपुर गांव में अम्बेडकर जयंती पर मुख्य के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने डॉ अम्बेडकर के बताये हुए मार्गदर्शन के अनुसार लोगों कों अपने खर्चो पर कटौती करने तथा अच्छी शिक्षा पर जोर देने कों कहां.
कार्यक्रम के व्यवस्थापक विकास कुमार एवं ग्राम प्रधान विजय कुमार ने डॉ संजीव कों अम्बेडकर का चित्र भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम में डॉ संजीव कों सुनने के लिए कई गांव के लोग आये हुए थे.
Your email address will not be published. Required fields are marked *