बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तीन दिनों से लापता पत्रकार की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) का शव उनके घर से करीब तीन किमी दूर एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर मिला है। मौके पर बीजापुर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है। पुलिस ने घटना स्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि मुकेश की हत्या कर उसके शव को निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था। फिलहाल बीजापुर पुलिस मामले में जांच कर रही है।जानिए पूरा मामलादरअसल, 1 जनवरी की शाम को मुकेश चंद्राकर घर से निकले थे। काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें काॅल किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। रात भर घर नहीं लौटे तो सुबह उनके भाई पत्रकार युकेश चंद्राकर ने अपने भाई की गुमशुदगी की जानकारी सोशल मीडिया और अपने परिचितों से शेयर की। साथ ही मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर खबर बताया जा रहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने कुछ दिनों पहले बस्तर के एक बड़े सड़क निर्माण ठेके को लेकर भ्रष्टाचार की खबर चलाई थी। कहा जा रहा है कि खबर चलने के बाद से ही ठेकेदार काफी गुस्से में था और इसी का बदला लेने के लिए उसने पत्रकार की हत्या करवा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।यूट्यूब चैनल में 159 K सब्सक्राइबरबता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर कई टीवी चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बस्तर 'जक्शन नाम' से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। चैनल में 159 K सब्सक्राइबर भी है।मुख्यमंत्री ने घटना को अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक बतायाइस घटना पर सीएम विष्णुदेव ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 1 जनवरी की शाम को मुकेश चंद्राकर घर से निकले थे। काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें काॅल किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। रात भर घर नहीं लौटे तो सुबह उनके भाई पत्रकार युकेश चंद्राकर ने अपने भाई की गुमशुदगी की जानकारी सोशल मीडिया और अपने परिचितों से शेयर की। साथ ही मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर खबर
बताया जा रहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने कुछ दिनों पहले बस्तर के एक बड़े सड़क निर्माण ठेके को लेकर भ्रष्टाचार की खबर चलाई थी। कहा जा रहा है कि खबर चलने के बाद से ही ठेकेदार काफी गुस्से में था और इसी का बदला लेने के लिए उसने पत्रकार की हत्या करवा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूट्यूब चैनल में 159 K सब्सक्राइबर
बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर कई टीवी चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बस्तर 'जक्शन नाम' से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। चैनल में 159 K सब्सक्राइबर भी है।
मुख्यमंत्री ने घटना को अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक बताया
इस घटना पर सीएम विष्णुदेव ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
Your email address will not be published. Required fields are marked *