बलौदाबाजार हिंसा: मामले में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को DKS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे पिछले 5 दिनों से अस्पताल में हैं और उनका ऑपरेशन होने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें पेट की मांसपेशियों से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इससे पहले, मेडिकल फिटनेस के लिए उन्हें अंबेडकर अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी सभी जरूरी जांचें की गईं। मेडिसिन विभाग से मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद अब उनका ऑपरेशन DKS अस्पताल में किया जाएगा।17 अगस्त को हुई थी भिलाई से गिरफ्तारी :देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था, और उसके बाद से उनकी न्यायिक रिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। वे वर्तमान में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस का कहना है कि विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के कारण केस की प्रगति में देरी हो रही है। हालांकि, देवेंद्र के वकील ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मोबाइल पहले ही जमा किया जा चुका था, और डीवीआर कॉपी करने के बाद पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया था।बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है, जिसमें उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने से मना कर दिया। उनका कहना था कि अगर पुलिस को बयान लेना है, तो वे उनके पास आकर लें। हालांकि, तीसरे नोटिस के बाद देवेंद्र यादव बलौदाबाजार गए और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
17 अगस्त को हुई थी भिलाई से गिरफ्तारी :
देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था, और उसके बाद से उनकी न्यायिक रिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। वे वर्तमान में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस का कहना है कि विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के कारण केस की प्रगति में देरी हो रही है। हालांकि, देवेंद्र के वकील ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मोबाइल पहले ही जमा किया जा चुका था, और डीवीआर कॉपी करने के बाद पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया था।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी:
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है, जिसमें उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने से मना कर दिया। उनका कहना था कि अगर पुलिस को बयान लेना है, तो वे उनके पास आकर लें। हालांकि, तीसरे नोटिस के बाद देवेंद्र यादव बलौदाबाजार गए और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
Your email address will not be published. Required fields are marked *