तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, झुलसने से दो की मौत, दो का इलाज जारी

चलती कार में लगी आग, दो की मौत, दो गंभीर - कार से निकल नहीं पाने से दो लोग अंदर ही जलकर मरे, पुलिस जांच में जुटी 

दुर्ग. दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार के अंदर सवार चाल और उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे दो लोगों को गंभीर हालत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। 

मामला दुर्ग और धमधा रोड का है। एक कार CG 07 BK 7387 में चार लोग दुर्ग से धमधा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार रात साढ़े 11 बजे के करीब ग्राम मेडेसरा के पास बने पावर ग्रिड के पास पहुंची अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।

कार काफी रफ्तार में थी और जैसे ही पेड़ से टकराई उसमें आग लग गई। कार टकराने से कार चालक अमित ताम्रकार पिता महेंद्र ताम्रकार (30 साल) निवासी वार्ड 12 तमेरपारा दुर्ग और उसके बगल से बैठे उसके साथी आदित्य कसेर पिता अशोक कसेर (33 साल) निवासी वार्ड 13 धमधा को काफी चोट लगी। 

इससे वो लोग कार से बाहर नहीं निकल पाए और कार के अदंर ही आग से जल गए। इससे उनकी कार के अंदर ही मौत हो गई। दोनों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार के पीछे बैठे उनके साथी अनीश ताम्रकार और सुधाशुं ताम्रकार भी आग से झुलस गए। उनका इलाज भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *