छत्तीसगढ़ में एरोप्लेन रेस्टोरेंट शुरू, फूड लवर्स को मिलेगी नई वेराइटी -

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में होटल और टूरिज्म के सेक्टर में काफी उछाल देखा गया है. स्टील सिटी और प्रदेश की ट्विन सिटी दुर्ग भिलाई में भी फूड लवर्स के लिए अनोखा रेस्टोरेंट खुला है. दुर्ग में हवाई होटल खुला है. यहां एयरो प्लेन में बैठकर आप खाने का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए कई तरह के इंतजाम भी किए गए हैं.


कहां खुला रेस्टोरेंट?: यह रेस्टोरेंट दुर्ग के जेवरा सिरसा स्थित करंजा भिलाई में खुला है. यह होटल एक हवाई जहाज की तरह है. जिसे रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है. इस रेस्टोरेंट में आपको हवाई जहाज में मिलने वाली हर सुविधा मिलेगी.दुर्ग ज़िले में पहली बार एक हवाई जहाज बनाया गया है, जहां सिर्फ 300 रुपये में इस जहाज में बैठ सकेंगे. आपके खाने में यह 300 रुपये डिस्काउंट हो जाएगा. यह हवाई जहाज उड़ेगा नहीं. आप सिर्फ इस प्लेन मे बैठकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ लजीज और स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.


बैंगलुरू से लाया गया था एयरोप्लेन: इस हवाई जहाज वाले रेस्टोरेंट को स्क्रैप के तौर पर खरीद कर बैंगलुरु से दुर्ग लाया गया. उसके बाद इसे रेस्टोरेंट का लुक दिया गया है. इस प्‍लेन में एक साथ 90 से अधिक लोग बैठकर भोजन कर सकेंगे. देशभर में हवाई जहाज रेस्टोरेंट कुछ ही जगह पर हैं. इस रेस्टोरेंट को बनाने वाले का दावा है कि यह छत्तीसगढ़ का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट है


हवाई जहाज की थीम पर विकसित रेस्टोंरेंट बनाया है. स्क्रैप एयरलाइंस को बेंगलुरु से खरीदा गया. उसके बाद इसे सड़क मार्ग से बेंगलुरु से भिलाई लाया गया. उसे रेस्टोरेंट में बदला गया और डाइनिंग की व्यवस्था की गई . इसमें 90 लोग बैठकर आराम से भोजन कर सकते हैं. 300 रुपये का बोर्डिंग पास मिलेगा. जो खाने के बिल में एडजस्ट होगा

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *