जामुल में उपमुख्यमंत्री अरुण साव को काला झंडा दिखाने से पहले कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*भाजपा शाशन घबराया काला झंडा दिखाने से पहले आंदोलनकरियो को घर से उठाकर एडिशनल एस पी के कक्ष बैठाया*


जामुल नपाप मे उपमुख्यमंत्री अरुण साव को काला झंडा और काला गुब्बारा दिखाने वालो को प्रशाशन के द्वारा पुलिस के माध्यम से आंदोलन कारियो को घर से सुबह 8 बजे ही उठा लिया गया और उठा कर सिटी कोतवाली भिलाई नगर ले जाया गया सभी लोगो को पुलिस प्रशाशन की निगरानी मे रखा गया 

आंदोलन कारियो के द्वारा लगातार जामुल नगर के हित मे मांगो को रखने के बावजूद शाशन प्रशासन के द्वारा अनदेखा करने पर आक्रोशीत कांग्रेसीयों के द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी को काला झंडा और काला गुब्बारा दिखाकर लगभग 2000 महिला पुरुष के साथ विरोध प्रदर्शन करने वाले थे परन्तु उसके पहले ही नेतृत्व करता और कांग्रेसी लीडरो को प्रशाशन के द्वारा घरों से उठा लिया गया 

जामुल नगर के पूर्व सभापति एवं पार्षद युवराज वैष्णव के नेतृत्व मे मीनू ताम्रकार महासचिव ब्लाक कांग्रेस जामुल ,विकाश यादव छाया पार्षद वार्ड 9, विनय साहू छाया पार्षद वार्ड 12, मनहरण बंजारे छाया पार्षद वार्ड 19, गोपी वर्मा ब्लाक अध्यक्ष, सोनू बर्मन छाया पार्षद वार्ड 5, युवा कांग्रेस नेता लेखराम लक्की बंछोर प्रताप भानु को टी आई कपिल देव शर्मा जी के नेतृत्व मे जामुल पुलिस के द्वारा घर से सुबह 8 बजे ही उठाकर कंट्रोल रूम के कछ मे बैठाया गया और जामुल के जनहित के मुद्दों पर चर्चा कर प्रशासन के उच्च अधिकारीयों तक अपनी बातो को रखा गया 


जिनमे प्रमुख मांगे 


*1. वार्ड 17 शिवपुरी मे संडे सप्ताहिक बजार लगाया जाय*

 

*2. जामुल नगर पालिका परिषद क्षेत्र मे वर्षो से निवासरत जामुल वाशियों को पट्टा दिया जाये साथ ही जो पट्टा समाप्त हो चुके है उनको नवनीकरण किया जाये* 


*3. नपाप जामुल मे शिवपुरी से सुरडूंग रोड मे दुर्घटना की स्थिति को सम्हालने स्पीड ब्रेकर बनाया जाये* 


*4. अडानी acc प्लांट के सामने बोगदा पुल के पास कचङो से भरा ट्रक पार्क किया जाता है जिसे बदबू और भीड़ के कारण परेशानियों का सामना रोज करना पड़ता है जिसका निदान जल्द से जल्द किया जाये* 


*5. प्रधानमंत्री आवास मे हो रहे धांधली मे त्वरित कार्यवाही हो ताकि सभी लोगो को उसका लाभ मिल पाए*


*6. 112 का पॉइंट रावण भाठा एवं शिवपुरी पर पाइंट को बढ़ाया जाये* 


उक्त मांगो को लेकर चर्चा किया गया और जल्द कार्यवाही करने प्रशासन ने आश्वाशन दिया गया

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *