Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पहले दिन जो सुनामी लाई वो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म अपने पहले वीकेंड में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है.इस रिकॉर्ड के बारे में पुष्पा 2 के मेकर्स माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है.क्या रिकॉर्ड बनाया है पुष्पा 2 नेमाइथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर बताया गया है कि पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.पुष्पा 2 का बजटपुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है और फिल्म ने इस बजट को पार कर लिया है. उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द 1000 करोड़ का आंकड़ा टच कर लेगी.पुष्पा के बारे मेंपुष्पा 2 को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला पार्ट बनाया था जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उस फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अहम रोल निभाए हैं.
Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पहले दिन जो सुनामी लाई वो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म अपने पहले वीकेंड में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है.
इस रिकॉर्ड के बारे में पुष्पा 2 के मेकर्स माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है.
क्या रिकॉर्ड बनाया है पुष्पा 2 ने
माइथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर बताया गया है कि पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
पुष्पा 2 का बजट
पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है और फिल्म ने इस बजट को पार कर लिया है. उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द 1000 करोड़ का आंकड़ा टच कर लेगी.
पुष्पा के बारे में
पुष्पा 2 को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला पार्ट बनाया था जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उस फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अहम रोल निभाए हैं.
Your email address will not be published. Required fields are marked *