छत्तीसगढ़ सरकार ने खोला महिलाओं के लिए खजाना मिलेंगे इस योजना से मिलेंगे 25000 हजार रुपए

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 'महतारी शक्ति ऋण योजना' नाम से एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, महिलाओं को 25,000 रुपए तक का ऋण मिलेगा। यह ऋण स्वरोजगार के लिए होगा। यह योजना पहले से चल रही महतारी वंदन योजना से जुड़ी है। महतारी वंदन योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलते हैं। नई ऋण योजना से महिलाओं को अपना खुद का काम शुरू करने में मदद मिलेगी ।


इस योजना का औपचारिक

 शुभारंभ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया है। इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी उपस्थित थे। इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है और जिन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। ऋण लेने के लिए किसी विशेष औपचारिकता की आवश्यकता नहीं होगी।



वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि इस योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकेंगी। राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा ने बताया कि बैंक इस योजना पर नजर रखेगा। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का खाता ग्रामीण बैंक में है और जिन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें 25,000 रुपए तक का ऋण आसानी से मिल जाएगा।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *