बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर दुर्ग में निकाली गई जन आकोश रैली

बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्‍याचार और लगातार हमलों के विरोध में दुर्ग जिले के राजेंद्र प्रसाद चौक पर बड़ा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. यहां दुर्ग में लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया है और आक्रोश रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे हैं. इनमें महिलाओं ने भी बड़ी भागीदारी करते हुए प्रदर्शन किया है।


बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही अत्याचार को लेकर सर्व हिंदू समाज दुर्ग के राजेंद्र प्रसाद चौक पर एक विशाल सभा किया उसके बाद आक्रोश रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति का नाम ज्ञापन सौंपा। बांग्लादेश के वर्तमान प्रधानमंत्री मोहम्मद तानाशाह यूनुस के विरोध किया गया, लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि लगातार बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही अत्याचार निर्ममता से हत्या बलात्कार को वहां की सरकार रोके और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे,बांग्लादेश में हिंदू संत स्वामी चिन्मयानंद महाराज को मोहम्मद यूनुस की सरकार ने जेल पर बंद कर रखा है,उन्हें बिना किसी शर्त रिहा किया जाए।


 उपकार चंद्राकर ने कहा है कि भारत सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्‍लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए.बांग्‍लादेश में हिंदू धर्म गुरुओं और हिंदू परिवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं और लूटपाट हुई है. ऐसे में भारत सरकार को दखल देना जरूरी हो गया है.भारत सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए दुर्ग जिले में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।



- वहीं एसडीएम हितेश पिस्दा का कहना है कि सर्व समाज के द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने के लिए आक्रोश रैली निकल गया उसे संबंध में ज्ञापन सौंपा गया हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *