छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल, 62 इंजीनियर्स का ट्रांसफर, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी...

रायपुर. 

छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों का थोक में ट्रांसफर आदेश जारी किया है। पीडब्ल्यूडी के अवर सचिव केएम अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में 62 इंजीनियर्स के नाम शामिल हैं। लिस्ट में कुछ ऐसे कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंताओं के नाम भी शामिल हैं, जिन पर ठेकेदारों को संरक्षण देने के आरोप भी लगते रहे हैं। वहीं मैदानी इलाकों में लंबे समय से पदस्थ अफसरों को नक्सल क्षेत्रों में पोस्टिंग दी गई है। 


राज्य सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के 60 से ज्यादा इंजीनियरों के तबादला को निकाय चुनाव से पहले प्रशासनिक कसावट के रूप में देखा जा रहा है। ट्रांसफर के आदेशों के बाद, विभागीय अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को नए स्थानों पर जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहने की अपील की है। विभाग की इस सर्जरी से इंजीनियरों में हड़कंप की स्थिति है। वहीं विभागीय अफसर इस बदलाव को कार्यक्षमता बेहतर बनाने की कवायद बता रहे हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *